उदयपुर, उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 का आगाज रविवार को टेबल टेनिस व बैडमिंटन प्रतिस्पर्धाओं से हुआ।
संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि लवकुश इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकेश जागेटिया ने किया। वे स्वयं भी खेल प्रतिस्पर्धा के प्रतिभागी बने।
खेल मंत्री राघव मूंदड़ा ने बताया कि टेबल टेनिस में अतुल माहेश्वरी, तुषार दरक विजेता रहे। इसी तरह, बैडमिंटन बॉयज (11-20 आयु वर्ग) में गर्वित कोठारी, अनंत काबरा, (20-25 आयु वर्ग) में दर्श जागेटिया, चिन्मय लाहोटी, बैडमिंटन गर्ल्स (11-20 आयु वर्ग) में प्रिशा देवपुरा, दृष्टि, (20-40 आयु वर्ग) में वीनू माहेश्वरी, पूजा माहेश्वरी, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आनंद पोरवाल-सुनीता मंत्री व मुकेश जागेटिया-पूजा माहेश्वरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। बैडमिंटन पुरुष डबल्स में दक्ष जागेटिया-गर्वित लाठी व गिरिराज मंत्री-यक्ष धुप्पड़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
संगठन के महामंत्री अर्चित पलोड़ ने बताया कि क्रिकेट व वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं 3 व 4 जनवरी को राजस्थान कृषि महाविद्यालय (आरसीए) के मैदान में होंगी। क्रिकेट के मैच 3 जनवरी को सुबह शुरू होंगे और वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धाएं शाम को होंगी। अगले दिन 4 जनवरी को इन प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच के साथ ही सितोलिया व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी होंगी। सितोलिया की एक टीम में सात महिलाएं शामिल होंगी जिनमें हर उम्र की महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष सुदर्शन लढ्ढा ने बताया कि समापन समारोह 4 जनवरी शाम साढ़े पांच बजे आरसीए के ही ऑडिटोरियम में होगा। इसी समारोह में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से गत वर्ष की तरह समाज की विभूतियों को पावर आइकन्स सम्मान से विभूषित किया जाएगा। विजेताओं को नकद पुरस्कार बांटे जाएंगे।