रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस पर आने का निमंत्रण स्वीकार किया

( 749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Dec, 25 06:12

प्रो. शिवसिंह सारंगदेवेात ने राजनाथ सिंह से की अनौपचारिक भेट

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस पर आने का निमंत्रण स्वीकार किया

उदयपुर  विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में अनौपचारिक भेंट की। प्रो. सारंगदेवोत ने भूपाल नोबल्स संस्थान की ओर से आगामी 02 जनवरी को संस्थान के 104वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का न्यौता दिया, जिस पर उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दी। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो व इतिहास से अवगत कराया। प्रो. सारंगदेवोत ने संस्थान की ओर से सिंह का उपरणा, बुके देकर स्वागत किया। प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का संस्थान परिसर में आना हम सभी के लिए गर्व की बात है। सिंह का आने पर पुरी मेवाड़ी परम्परा के अनुसार स्वागत किया जायेगा। समारोह को लेकर तैयारियॉ जोर जोश से चल रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.