श्रीगंगानगर। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान‘ की श्रृंखला में बुधवार को पर्यटन कॉनक्लेव-हवेलियों से हरियाली तक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला पर्यटन अधिकारी श्री पवन शर्मा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बुधवार को श्रीगंगानगर पंच गौरव कार्यक्रम के तहत चिन्हित एक जिला-एक पर्यटन स्थल रायसिंहनगर स्थित गुरुद्वारा श्री बुड्ढाजोहड़ साहिब में साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, उपखंड प्रशासन के सहयोग से श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में श्री प्रदीप खीचड़, श्री रजनीश, तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा, विकास अधिकारी श्री छगनलाल, ग्राम विकास अधिकारी श्री सुभाष, श्री हाकम सिंह सहित अन्य ने श्रमदान दिया