विकास रथों को मिल रहा बहुमान, गांव-गांव पहुंच रही
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उठी गुंज
जैसलमेर। राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “2 सालः नव उत्थान- नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान” कार्यक्रम के तहत जैसलमेर एवं पोकरण विधानसभा क्षेत्रों में 13 दिसम्बर से संचालित विकास रथों को आमजन से अभूतपूर्व सराहना प्राप्त हो रही है। गांव-गांव पहुंच रहे इन विकास रथों का विभिन्न ग्राम पंचायतों में पारंपरिक पूजा-अर्चना, ढोल-थाली व उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य स्वागत किया जा रहा है।
विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की विगत दो वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों एवं विकास कार्यों को अत्याधुनिक एलईडी स्क्रीन पर आकर्षक वीडियो प्रस्तुतियों के जरिए प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया जा रहा है। इन वीडियो प्रदर्शनों के माध्यम से आमजन को सरकार की योजनाओं की विस्तृत, सरल एवं रोचक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे योजनाओं के उद्देश्यों, लाभों एवं पात्रता से भली-भांति परिचित हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास, पेयजल, सड़क एवं आधारभूत ढांचे से संबंधित योजनाओं की जानकारी दृश्य-श्रव्य माध्यम से दी जा रही है। इससे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले नागरिकों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी सहजता से पहुंच रही है तथा जनभागीदारी को भी सशक्त बल मिल रहा है।
विकास रथों के आगमन से ग्रामवासियों में उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है। ग्रामीणजन बड़ी संख्या में रथों के समीप एकत्रित होकर वीडियो प्रस्तुतियों का अवलोकन कर रहे हैं एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना कर रहे हैं। आमजन का कहना है कि इस अभिनव पहल से सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ है एवं योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंच रही है।
“2 सालः नव उत्थान- नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान” अभियान के तहत संचालित विकास रथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच, पारदर्शी शासन एवं समावेशी विकास के सशक्त प्रतीक बनकर उभर रहे हैं। यह पहल न केवल सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित कर रही है, बल्कि आमजन में जागरूकता, विश्वास एवं सहभागिता को भी सुदृढ़ कर रही है।