सर्दी से बचाव हेतु 200 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरीत

( 671 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Dec, 25 14:12

 सर्दी से बचाव हेतु 200 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरीत


उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज निकटवर्ती गांव बोयना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 200 बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरीत किये।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि स्कूल में सर्दी से ठिठुरते बच्चों को देखा तो क्लब ने विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरीत करने का निर्णय लिया। स्वेटर पा कर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़़ गयी।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लब इस विद्यालय में साक्षरता अभियान के तहत कम्प्यूटर प्रदान करेगा ताकि बच्चें कम्प्यूटर सीख कर अपने जीवन में उसका उपयोग कर सकें। इस अवसर पर क्लब सचिव विनीत दमानी,पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,हितेश शर्मा व डाॅ. महेन्द्र सोजतिया,विद्यालय प्राचार्या रेखा साहू सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या रेखा साहू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व मंे भी क्लब ने विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी,स्वच्छता सामग्री प्रदान की,जिसके लिये आभार ज्ञापित किया। अंत में सचिव विनीत दमानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.