उदयपुर। “शिक्षा ही अमूल्य धन है” की भावना को साकार करते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास द्वारा हैप्पी स्कूल प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया।
क्लब की फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आदिवासी बस्ती, सुखेर में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपयोगी सामग्री प्रदान की गई।
क्लब अध्यक्ष समीक्षा खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को बेंचेस,अलमारी, स्वेटर्स, जूते, स्टेशनरी सामग्री, सफाई उपकरण,गुड़ के लड्डू, टाॅफी सहित अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई। विधालय स्टाफ का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नयना जैन ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक प्रोजेक्ट्स बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अपनी नृत्य कला का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पारितोषिक भी प्रदान किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में क्लब की सेक्रेटरी शशि मेहता के साथ-साथ मीना बोकडिया, स्नेहा सिसोदिया, वनीता पामेचा, बेला व्यास एवं नीलम खंडेलवाल भी उपस्थित रहीं।