चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर द्वारा किसान दिवस का आयोजन

( 1331 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Dec, 25 16:12

चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर द्वारा किसान दिवस का आयोजन

किसान दिवस के अवसर पर जय चित्तोड़ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी एवं चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के आस पास के क्षेत्र के किसानों द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। जय चित्तोड़ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी की शुरूआत हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् की गयी है जिनके द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आस पास के गाँवो के 100 से अधिक किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि विभाग केे पशुपालन विभाग से सहायक सयुंक्त निदेशक डॉ. सुमेर सिंह,कृषि अधिकारी गोपाल धाकड, एवं चंदेरिया स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स की सीएसआर टीम उपस्थित थे।

डॉ. सुमेर सिंह ने विभाग की प्रमुख योजना के बारे में जानकरी प्रदान की जिसमे वर्तमान में संचालित मुख्य योजना, पशु मंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की व किसान दिवस की महता पर जोर दिया। गोपाल धाकड़ ने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाये जेसे फव्वारा, तारबंदी, सौलर आदि की जानकारी के साथ इस समय हो रही गेहू में यूरिया की कमी पूरा करने के उपायों की जानकारी भी प्रदान की।

बायफ के प्रतिनिधि ने पूर्व प्रधान मंत्री चैधरी चरण सिंह की याद में प्रति वर्ष मनाये जाने वाले इस आयोजन की महत्वता व इसके बारे में बताया, कम्पनी में अब तक 2000 से अधिक शेयर होल्डर जुड़ चुके हैं एवं आगामी वर्षो में इसकी संख्या बढ़ाने का लक्ष्य है इस अवसर पर प्रगतिशील किसानो को पारितोषिक एवं कृषि उपकरण देकर सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.