जैसलमेर। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों कि पालना में 24 दिसम्बर बुधवार को वीर बाल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोंगिताएॅ, कार्यक्रम व गतिविधिया आयोजित की गई।
मुख्य जिला शिक्षाधिकारी समग्र शिक्षा, जैसलमेर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में स्मस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालयों से निर्धारित प्रारूप में प्राप्त जिले कि समेकित सूचना अनुसार वीर बाल दिवस के अवसर पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों से कुल 1392 विद्यार्थी आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में 8584, चित्रकला प्रतियोगिता में 5998, विद्यार्थी प्रतियोगियों ने भाग लिया इसी प्रकार वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कि गई कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता में 6339, खेल गतिविधि प्रतियोगिता में 12710, वाद-विवाद प्रतियोगिता में 3435, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 870, पोस्टर बनाना प्रतियोगिता में 1824, भाषण प्रतियोगिता में 1409 एवं लघु फिल्म प्रदर्शन के दौरान 6096 विद्यार्थी शामिल हुए।