ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता – अतिरिक्त जिला कलक्टर
जैसलमेर। राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री परसराम सैनी ने बुधवार को भू-अभिलेख निरीक्षक वृत देवा, पंचायत समिति मोहनगढ़ में किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में प्राप्त विभिन्न परिवादों की समीक्षा की एवं मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय के साथ शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और शिविरों के माध्यम से जनता को त्वरित राहत मिलनी चाहिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शिविर व्यवस्थाओं, परिवाद पंजीकरण प्रक्रिया एवं विभागवार कार्यप्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को संतुष्टि प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन प्रकरणों में समय की आवश्यकता है, उनमें परिवादी को स्थिति से अवगत कराना अनिवार्य किया जाए।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शिविर के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल की सराहना की।