विकास रथों को गांव-गांव मिल रहा व्यापक जनसमर्थन

( 274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 25 06:12

विकास रथों को गांव-गांव मिल रहा व्यापक जनसमर्थन

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने तेजपाला में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जैसलमेर। राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “2 साल: नव उत्थान – नई पहचान, बढ़ता राजस्थान – हमारा राजस्थान” अभियान के तहत जिले में संचालित विकास रथों को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी ने पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत तेजपाला में पहुंचकर विकास रथों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने रथों के माध्यम से हो रहे प्रचार-प्रसार, सूचना सामग्री, एलईडी प्रदर्शन, जनसंपर्क एवं आमजन की सहभागिता का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास रथों का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है, ताकि हर नागरिक योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठा सके।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विकास रथों के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही जानकारी में गहरी रुचि दिखाई। सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं को जानकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। कई ग्रामीणों ने इसे राज्य सरकार और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम बताया।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिलेभर में विकास रथों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल एवं जनभागीदारी निरंतर बढ़ रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.