जैसलमेर। उपखंड अधिकारी जैसलमेर, सक्षम गोयल के आदेश की अनुपालना में बुधवार को सम क्षेत्र के विभिन्न रिसोर्टों की सुरक्षा जाँच के लिए गठित दल द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी जिसमे कमलेश्वर सिंह सहायक निदेशक पर्यटन विभाग जैसलमेर एवं कालूराम तहसीलदार सम की टीम जिसमे, मनोज कुमार पटवारी लख्मणो की बस्ती एवं पर्यटक सहायता बल एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा कैम्प एवं रिसोर्ट जाकर सुरक्षा मानकों की जांच की गई एवं विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये । जिसमे मुख्यत फायर सेफ्टी के संसाधन, बिजली और जल की व्यवस्थित सरंचना, रिसोर्ट आने वाले देशी और विदेशी पर्यटको के पहचान पत्र एवं बुकिंग रजिस्टर चेक किए गए, किचन के गैस सलेंडर किचन से बाहर की और व्यवस्थित करने और केम्प क्षेत्र में आपातकालीन बिजली व्यवस्था और अन्य आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था आगामी 5 दिन में करने के लिए निर्देशित किया गया तथा निर्देशों की पालना नही करने पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही करने संबधी नियमों की जानकारी से अवगत करवाया गया।
सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कमलेश्वर सिंह ने बताया कि गठित टीम द्वारा आगामी समय में समय समय सुरक्षा जांच कार्यवाही जारी रखी जाएगी एवं नियमों अनुपालना नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।