सुरों की मंडली का म्यूजिकल हाऊजी धमाका रहा शानदार आकर्षण का केंद्र

( 452 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 25 07:12

सुरों की मंडली का म्यूजिकल हाऊजी धमाका रहा शानदार आकर्षण का केंद्र

उदयपुर। शहर की प्रमुख संगीत संस्था सुरों की मंडली की महिला विंग द्वारा आयोजित म्यूजिकल हाऊजी धमाका रविवार को अशोका पैलेस, शोभागपुरा में रंगारंग अंदाज़ में सम्पन्न हुआ। इस मनोरंजक कार्यक्रम में शहरभर से बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत के माध्यम से मनोरंजन और सहभागिता का एक अनूठा अनुभव प्रदान करना था, जो पूरी तरह सफल रहा। मंच संचालन मधु केवलिया और नियति कंठालिया ने अपने जोश और ऊर्जावान अंदाज़ में किया, जिससे पूरा माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा।  

कार्यक्रम के दौरान संगीत पर आधारित हाऊजी गेम्स और रचनात्मक प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों को रोमांचित किया। विजेताओं को संस्था की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आयोजित फेवरेट सॉन्ग चैलेंज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से टॉप 3 को विशेष सरप्राइज़ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम के सफल संचालन में महिला विंग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों ने सुरों की मंडली द्वारा किए जा रहे इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की अपेक्षा जताई।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.