- घने कोहरे के बावजूद फ्री मेडिकल कैंपों में रही मरीजों की भीड़
- चिश्तियां, खोसेवाला, डबलीराठान में पहुंची एसकेडी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम
हनुमानगढ़। तेज ठंडी हवाएं, कड़कड़ाती सर्दी और घने छाए कोहरे के बावजूद श्री खुशाल दास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की फ्री मेडिकल कैंप टीम जरूरतमंदों की स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर क्षेत्र के गांवों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी निस्वार्थ भावना से सेवाएं प्रदान कर रही है। रोज लग रहे इन फ्री मेडिकल कैंपों से जरूरतमंद लोगों को लगातार एक बड़ी राहत मिल रही है। फिलहाल अभी हार्ट के रोगी, जोड़ो में दर्द, छाती में दर्द, खांसी, बलगम, वायरल बुखार का समय चल रहा है। जिस के चलते रोज एक गांव में लगने वाले मेडिकल कैंपों में सुबह से लेकर दोपहर तक मरीजों की भीड़ जुटी रहती है। सोमवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव चिश्तियां, मंगलवार को पीलीबंगा के निकटवर्ती खाेसेवाला और बुधवार को गांव डबलीबासराठान के कंबोज सिक्ख गुरुद्वारे में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप आयोजित किए गए। इन गांवों में लगे कैंपों से सैकड़ों ग्रामीण लाभाविंत हुए। श्री खुशाल दास (एसकेडी) मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से लगाए गए इन फ्री हेल्थ चेकअप कैंपों में उचित परामर्श के साथ-साथ लैब जांचे, पल्स रेट, शुगर और बल्ड प्रेशर की जांचे भी निशुल्क की गई। डॉ. चंदन जिंदल (एमबीबीएस, जयपुर), फैलोशिप इंटर्नशिप मेडिसन अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली ने ग्रामीणों को बताया कि इस वक्त ठंड और शरीर का तनाव हार्मोन कोर्टिसोल सबसे ज्यादा होता है। यह कॉम्बिनेशन बीपी को अचानक बढ़ा देता है, जो दिल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ठंड में प्यास कम लगती है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इससे खून गाढ़ा होने लगता है और क्लॉट बनने के चांस ज्यादा होते हैं, जिससे अटैक की संभावना बढ़ती है। इसलिए हर घंटे में आधा गिलास गुनगुना पानी पिएं। हर्बल टी या सूप का सेवन करें। कैंपों को सफल बनाने में हॉस्पिटल समन्वयक अनिल जान्दू, नर्सिंग ऑफिसर छिंद्रपाल कौर, लैब टेक्नीशियन रीना कुमारी, मार्केटिंग विजय प्रजापत, कुलदीप सिंह, चमकौर सिंह सहित पूरी मेडिकल टीम का सहयोग रहा।