मयंक सोनी स्केटिंग क्लब के होनहार खिलाडी भवजीत राजपुरोहित, प्रतिज्ञा सालवी एवं ताशी पुनेरा का चयन स्कूल नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 दिसंबर से ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित की जाएगी, जिसमें ये तीनों खिलाड़ी राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कोच मयंक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा एवं जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय टीम चयन प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर तीनों का चयन राजस्थान टीम में हुआ है। अब ये खिलाड़ी 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि पर मयंक सोनी स्केटिंग क्लब के प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।