श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन ग्राम पंचायत 8 पीएसडी-बी पंचायत समिति घड़साना जिला श्रीगंगानगर में उपखण्ड प्रशासन घड़साना द्वारा किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी सुश्री प्रिया बजाज उपखण्ड अधिकारी, घड़साना, सहप्रभारी श्री रामस्वरूप मीणा, तहसीलदार, रावला, श्री गंगा बिशन पूनियां, प्रशासक ग्रामपंचायत 8 पीएसडी-बी, श्री राजकुमार मीणा राजस्व पटवारी पटवार मण्डल 8पीएसडी-बी, श्री सतिश मीणा, राजस्व पटवारी पटवार मण्डल 9 पीएसडी-ए, श्री महेश कुमार राजस्व पटवारी पटवार मण्डल 4 केपीडी तथा सुश्री कर्मजीत कौर ग्राम विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में श्री पुष्पेन्द्र पुत्र श्री किशन निवासी 8 पीएसडी-बी द्वारा पिछले 40 वर्षों से बंद रास्ते को खुलवाने हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया। श्री राजकुमार मीणा, राजस्व पटवारी पटवार मण्डल 8पीएसडी-बी हमराह श्री बनवारी लाल, पटवारी सहायक द्वारा मौके पर उपस्थित होकर चक 8 पीएसडी-बी के प.नं. 154/55 में पिछले 40 वर्षों से बंद पड़े रास्ते को 16.5 फीट तक चालू करवाया। श्री पुष्पेन्द्र द्वारा बहुत खुशी जाहिर की एवं उनके द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उपखण्ड प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।