श्रीगंगानगर। उपभोक्ता मामले विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस जिला स्तर पर इस वर्ष की थीम, एफीशिएंट एण्ड स्पीडी डिस्पोजल थ्रो डिजिटल जस्टिस‘ के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री सुभाष कुमार की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग ने बताया कि इस अवसर पर जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में जिला उपभोक्ता वाद प्रतितोष आयोग सदस्य श्रीमती परमजीत कौर द्वारा उपभोक्ता संरक्षण व आयोग की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत विवेचन दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा उपभोक्ता संरक्षण व खाद्य सुरक्षा नियमों व कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत करवाया। जिला रसद अधिकारी द्वारा भी वर्तमान में उपभोक्ताओं के बदलते स्वरूप के अनुसार अधिकार एवं कर्तव्यो के बारे में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के नियमों, उपनियमों से अवगत करवाया।
बैठक मे श्रीमती पूजा अग्रवाल प्रवर्तन अधिकारी श्रीगंगानगर, श्री भूपेन्द्र आहुजा, अध्यक्ष दी गंगानगर ट्रेड एसोसिएशन, श्री शिवेक बाहरी जिला नोडल अधिकारी गैस एजेंसी, श्री आशुतोष गुप्ता अध्यक्ष पैट्रोल पम्प एसोसिएशन, श्री तरसेम गुप्ता अध्यक्ष संयुक्त व्यापार मण्डल, श्री कालीचरण अग्रवाल अध्यक्ष गुड़ चीनी एसोसिएशन, श्री संजीव पूनिया अध्यक्ष गैस एजेंसी एसोसिएशन, श्री मुकेश मिड्ढा, जिला अध्यक्ष उचित मूल्य दुकानदार एसोसिएशन व अन्य संगठनों से गणमान्यजन उपस्थित रहे।