सुशासन दिवस: जिले भर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ

( 378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 25 08:12

-जिला कलेक्ट्रेट में हुआ मुख्य कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी हुए सम्मानित

सुशासन दिवस: जिले भर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ

श्रीगंगानगर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस गुरुवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।  इस दौरान जिले भर के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन की शपथ ली। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट वीसी रूम में हुआ। यहां जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से सभी कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार भी मौजूद रहे।

इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती डॉ. मंजू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहे। सभी ने स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

जिला कलक्टर ने कार्मिकों से आमजन के हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्मिक सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसके तहत प्रशासन गांव की ओर शिविर तथा जिला स्तरीय कार्यशाला सहित अन्य कार्यक्रम हुए। इसी श्रृंखला में गुरुवार को सुशासन दिवस समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर बेनीवाल, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, नगर विकास न्याय सचिव श्री अशोक असीजा, नगर परिषद आयुक्त श्री रविंद्र यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री वीरेंद्र पाल सिंह, सीडीईओ श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री हरिराम चौहान, श्री परमजीत सिंह, श्री दुष्यंत जैन, श्री गुरदीप चावला, श्री अरविंद जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सुशासन दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय श्रीगंगानगर में सुशासन की शपथ ली गई। इस दौरान सहायक निदेशक अनिल कुमार शाक्य ने सुशासन की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यालय के समस्त कार्मिक मौजूद रहे। इसी क्रम में जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में भी कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई गई


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.