'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट' इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के साथ साउथ स्टार प्रभास ने वैश्विक स्टोरीटेलिंग क्रांति की शुरुआत की..

( 480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 25 08:12

'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट' इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के साथ साउथ स्टार प्रभास ने वैश्विक स्टोरीटेलिंग क्रांति की शुरुआत की..

नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने और लेखकों, स्टोरीटेलर्स व निर्देशकों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का मंच प्रदान करने के लिए पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की सोच से प्रेरित 'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट' की स्थापना थल्ला वैष्णव और प्रमोद उप्पलपति ने की है। इस बैनर की प्रस्तावित योजनाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से  
पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास, जिन्हें बाहुबली, सालार और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने आज एक दमदार घोषणा वीडियो के माध्यम से 'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' का अनावरण किया। 'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट' प्लेटफॉर्म पर शुरू की गई यह क्रांतिकारी पहल वैश्विक स्टोरीटेलिंग में एक नए युग की शुरुआत करती है, जो दुनियाभर के क्रिएटर्स को सीधे तौर पर पहचान, निर्माताओं और दर्शकों तक पहुंच दिलाकर सपनों को सिनेमाई करियर में बदलने का अवसर देती है। साउथ स्टार प्रभास ने व्यक्तिगत रूप से इस क्रांतिकारी मंच का समर्थन किया और फिल्ममेकिंग को लोकतांत्रिक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वीडियो में उन्होंने कहा, कि 'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट' सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं है — यह वह जगह है जहां कहानियां करियर के रूप में सामने आती है। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अब TheScriptCraft.com पर  जारी है। जबकि सबमिशन की सटीक तारीखें और श्रेणियां जल्द घोषित की जाएंगी। द स्क्रिप्ट क्राफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा "हमें विश्वास है कि अगला दूरदर्शी फिल्मकार कहीं से भी आ सकता है। यह मंच हर स्टोरीटेलर को आवाज़, मंच और वैश्विक दर्शकों व प्रमुख प्रोडक्शन हाउसों तक पहुंचने का अवसर देता है।” एक विशेष साझेदारी के तहत, क्विक टीवी उभरते निर्देशकों के लिए पार्टनर के रूप में संस्था से जुड़ा है। क्विक टीवी की आंतरिक जूरी 15 उत्कृष्ट फिल्मकारों का चयन करेगी, जिन्हें पूरी तरह फंडेड 90 मिनट की स्क्रिप्ट, संपूर्ण प्रोडक्शन सपोर्ट और क्विक टीवी प्लेटफॉर्म पर वैश्विक प्रीमियर मिलेगा। इससे 15 क्रिएटर्स को शॉर्ट फिल्मों से सीधे पेशेवर निर्देशन करियर में कदम रखने और अंतरराष्ट्रीय पहचान पाने का अवसर मिलेगा। विदित हो कि पारंपरिक प्रतियोगिताओं से अलग, यह फेस्टिवल दुनिया के हर कोने से आने वाले स्टोरीटेलर्स को सशक्त बनाता है। 2 मिनट या उससे अधिक अवधि की शॉर्ट फिल्में, किसी भी जॉनर में, 90 दिनों तक प्रतियोगिता में शामिल होंगी। दर्शकों के वोट, लाइक्स और रेटिंग्स के आधार पर शीर्ष तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा, लेकिन हर सबमिशन को प्रमुख प्रोडक्शन हाउसों के सामने अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, जो पहले से ही 'द स्क्रिप्ट क्राफ्ट' पर नई प्रतिभाओं की तलाश में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो साउथ स्टार प्रभास के पास कई बहुप्रतीक्षित मेगा प्रोजेक्ट्स की शानदार लाइनअप है, जिनमें 'द राजा साब', 'फौजी', 'स्पिरिट', 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' और 'सालार पार्ट 2' शामिल हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.