सुशासन दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर एवं अधिकारियों–कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
जैसलमेर: सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अटल जी के विचारों, सिद्धांतों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनकल्याणकारी प्रशासन के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
शपथ ग्रहण के अवसर पर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। सभी ने जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए ईमानदारी, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सुशासन की अवधारणा पर प्रकाश डाला गया। जिला कलक्टर ने कहा कि अटल जी का जीवन और विचार प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर प्रेरणा का स्रोत हैं, जिनके मार्गदर्शन में सुशासन के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाई जा सकती है।
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने प्रशासनिक कार्य संस्कृति को और अधिक जनोन्मुखी, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की।