सुशासन दिवस मनाया मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों को दिलाई सुशासन की शपथ

( 1253 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 25 11:12

सुशासन दिवस मनाया मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों को दिलाई सुशासन की शपथ

उदयपुर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर गुरूवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिले भर के सभी राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ दोहराई। जिला स्तरीय आयोजन कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। आयोजन के दौरान जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रदेश भर के अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से सुशासन की शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर श्री मेहता सहित सभी अधिकारियों ने भी शपथ का दोहरान किया। जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी प्रशासन देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जितेंद्र ओझा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन के सिद्धांतों पर कार्य करने और आमजन को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया।

खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर में अतिरिक्त निदेशक (भू-विज्ञान) गोपाला राम ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलवाई। अतिरिक्त निदेशक सांख्यिकी ज्योति मेहता, राजकुमार गहलोत, आदि उपस्थित रहे। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब में प्रधानाचार्य सी.एस. टाक ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को सुशासन शपथ दिलाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.