उदयपुर: दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक महाविद्यालय राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय और सीटीएई (CTAE) में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन प्रो. मनोज कुमार महला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की, इस कार्यक्रम ने संकाय सदस्यों और कर्मचारियों में प्रदेश में सुशासन के उच्च्तम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करते रहने के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्षों (HODs), आचार्यगण सहित संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।