श्री बड़ा पालीवाल हितकारी मण्डल के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह में आज दिंनाक 25 दिसम्बर 2025 को बेडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियागिता का आयोजन लवकुश स्टेडियम, उदयपुर में किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री एकंिलंग नाथ पालीवाल, मुख्य अतिथी श्री सुधीर बक्षी, जिला खेल अधिकारी श्री महेश पालीवाल तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हुए इन्डोर गेम्स में बेडमिंटन तथा टेबल टेनिस के पुरूष तथा महिला वर्ग में अलग-अलग आयुवर्ग में विभिन्न मैच खेले गये जिसमे कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बेडमिंटन सिगल्स पुरूष
अंडर 15 वर्ग में महीप पालीवाल विजेता तथा पर्व पुरोहित उप विजेता, 15-40 वर्ग में राहुल पालीवाल विजेता तथा निखिल पुरोहित मोनू उपविजेता, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में नीरव पालीवाल विजेता तथा हितेश व्यास उपविजेता रहे।
बेडमिंटन सिगल्स महिला
अंडर 15 वर्ग में दृष्टि पालीवाल विजेता तथा मनस्वी पालीवाल उप विजेता, 15-40 वर्ग में रक्षिता पालीवाल विजेता तथा चन्द्रा पालीवाल उपविजेता, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में धीरज पालीवाल विजेता तथा रचना पालीवाल उपविजेता रहे।
बेडमिंटन डबल्स पुरूष
अंडर 15 वर्ग में महीप पालीवाल/सर्वज्ञ पालीवाल विजेता तथा पर्व पुरोहित/शौर्य व्यास उप विजेता, 15-40 वर्ग में राहुल पालीवाल/दीपक पालीवाल विजेता तथा स्वागत पुरोहित/मोहित पालीवाल उपविजेता एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में नीरव पालीवाल/जय पालीवाल विजेता तथा सुरेश पालीवाल/हरीश पालीवाल उपविजेता रहे।