कोटा । कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में व डी एस पी डॉ पुनम आरपीएस के निकट सुपरविजन रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी
रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम सिंह कांस्टेबल नमो नारायण, मदनलाल और महेश को शामिल किया। गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए रेलवे कॉलोनी कैलाशपुरी निवासी लोकेश जाटव विज्ञान नगर निवासी सत्यनारायण उद्योग नगर निवासी भुवनेश्वर गोलू को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रंगतालाब निवासी शमीम पत्नी मोहम्मद शफीक के परिवाद पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता ने बताया था कि उसके साथ लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी।