सिन्धी समाज के जेपीएल सीजन–4 का भव्य शुभारम्भ, पहले दिन स्व. भानु कुमार शास्त्री को समर्पित रहे मुकाबले

( 529 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Dec, 25 05:12

सिन्धी समाज के जेपीएल सीजन–4 का भव्य शुभारम्भ, पहले दिन स्व. भानु कुमार शास्त्री को समर्पित रहे मुकाबले

उदयपुर । सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सिन्धी समाज के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट जेपीएल (झुलेलाल प्रीमियर लीग) सीजन–4 का शुभारम्भ अत्यंत उत्साह, खेलभावना एवं श्रद्धा के साथ किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन का समस्त खेल स्वर्गीय भानु कुमार शास्त्री की स्मृति को समर्पित रहा।

समिति अध्यक्ष विजय आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन, रविन्द्र श्रीमाली, सिन्धी समाज के अध्यक्ष प्रताप राय चुग, सुखराम दास, उमेश मनवानी, अशोक गेरा, किशोर झांबानी, सुरेश कटारिया, मनोज कटारिया, प्रकाश फुलानी, भगवान दास छाबड़ा सहित शास्त्री परिवार के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों द्वारा टॉस करवाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 5 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें मोहन ट्रेडिंग कम्पनी, संजय गिलास, मनसा पूर्ण करनी माता रोपवे, पृथ्वीराज मौर्या एवं एवरा फाइन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश, दर्शकों का उत्साह और खेल का रोमांच देखते ही बनता था।

उपाध्यक्ष राजेश खत्री ने बताया कि गुरुवार को आयोजित होने वाले दूसरे दिन के सभी मुकाबले स्वर्गीय प्रभुदास पाहुजा की स्मृति को समर्पित किए जाएंगे।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मनीष डेमला, मुकेश गखरेजा, अमन असनानी, शैलेश कटारिया, जितेंद्र कालरा, कपिल मनवानी, पवन आहूजा, नानक लुंज, भावेश तलदार, चन्दप्रकाश मंगवानी सहित अनेक समाजसेवियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

जेपीएल सीजन–4 न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे, एकता एवं युवा सहभागिता को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.