मुंबई में चल रही श्री हनुमान कथा के दौरान जीसो के फाउंडर सुरेश पुनमिया ने बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी से मुलाकात की। जब सुरेश पुनमिया ने महाराज जी को JISO के बारे में बताया कि जैन समाज की एकता का डिजिटल प्रयास है। और आगे हम इसी तरह सनातन एकता को लेकर भी डिजिटल प्रयास करना चाहते है।
महाराज जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि इसी तरह एकता का काम करते रहो। फिर सुरेश पुनमिया ने महाराज जी को JISO के कार्यों, विजन और मिशन की संक्षिप्त जानकारी बताई।
उन्होंने अत्यंत गंभीरता व उत्सुकता से देखा। उनकी बात पर विशेष ध्यान दिया और JISO की पहल में गहरी रुचि दिखाई। और उन्हें धाम आने का न्योता भी दिया “आप धाम आएं, कन्या विवाह में भी शामिल होवे।
बालाजी की कृपा हो और JISO एवं सम्पूर्ण जैन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम और मील का पत्थर साबित हो।
*जिसो फाउंडर सुरेश पुनमिया,जिसो प्रचार मंत्री प्रशांत जवेरी और जैन पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष जयंती भाई* ने महाराज जी को JISO की ट्रॉपी भेंट की