शुक्रवार दोपहर को, श्रीनाथपुरम निवासी अरुण सेठ की माताजी उमा सेठ के आकस्मिक निधन के उपरांत, शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से नेत्रदान संपन्न हुआ ।
धर्म कर्म और ईश्वर में आस्था रखने वाली उमा थोड़े समय से अस्वस्थ चल रही थी । बेटे अरुण ने मां की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए उनका नेत्रदान परिवार के सभी सदस्यों से सहमति लेकर संपन्न करवाया ।