उदयपुर। सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सिन्धी समाज के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट झुलेलाल प्रीमियर लीग (जेपीएल) सीजन–4 का दूसरा दिन अत्यंत रोमांचक और उत्साहपूर्ण रहा। दूसरे दिन के समस्त मुकाबले स्वर्गीय प्रभु दास पाहुजा की स्मृति को समर्पित किए गए।
समिति के अध्यक्ष विजय आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ अतिथियों द्वारा टॉस कराकर किया गया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाब चंद कटारिया, ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, श्री प्रमोद सामर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गजपाल सिंह राठौड़, महासचिव श्री देवीलाल सालवी, श्री पंकज बोराणा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही सिन्धी समाज के अध्यक्ष प्रताप राय चुग, सुनील कालरा, मोहन माखीजा, राजकुमार साहनी, किशोर पाहुजा, अशोक मंदवानी, रतन इसरानी, शंकरलाल खिलावानी, राजकुमार नेनानी, प्रेम तलरेजा, महेश नारवानी, राजकुमार मंदवानी, मुकेश खिलवानी, राजेश खत्री, जितेंद्र तलरेजा, कैलाश डेमला एवं पाहुजा परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।
समिति के महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल पाँच मुकाबले खेले गए, जिनमें केडीएम, संजय गिलास, न्यूज़ 24, जहाँपनाह एवं अमोरे क्लब की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
उपाध्यक्ष राजेश खत्री ने जानकारी दी कि शुक्रवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मुकाबले स्वर्गीय रूप कुमार खुराना की स्मृति को समर्पित किए जाएंगे।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में राजेश तलरेजा, अनिल नेभनानी, कमल तलरेजा, कपिल नाचानी, मनीष डेमला, अमन असनानी, शैलेष तलदार, मुकेश गखरेजा, जितेंद्र कालरा, भावेश तलदार, अमित चुग, मनोज लालवानी, रितेश तलदार, कपिल मनवानी, पवन आहूजा, नानक लुंज, हरीश भाटिया सहित अनेक समाजसेवियों का सराहनीय सहयोग रहा।
झुलेलाल प्रीमियर लीग–4 में खिलाड़ियों के उत्साह, दर्शकों की भारी उपस्थिति और समाज की एकजुटता ने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया