एसआईआर ड्राफ्ट सूची की गहन जांच कर प्रतिदिन रिपोर्ट दें: रघुवीर सिंह मीणा

( 1298 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Dec, 25 14:12

जन-जागरण अभियान को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न

एसआईआर ड्राफ्ट सूची की गहन जांच कर प्रतिदिन रिपोर्ट दें: रघुवीर सिंह मीणा

उदयपुर, 26 दिसंबर। राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत जारी नई ड्राफ्ट मतदाता सूची एवं एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत) श्रेणी को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति महत्वपूर्ण बैठक सूरजपोल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में आगामी चरण के तहत जन-जागरण अभियान को लेकर भी विस्तृत मंथन किया गया।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने की। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षगण, एसआईआर प्रक्रिया के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों के साथ अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा नई ड्राफ्ट सूची पर गहन चर्चा की।

रघुवीर सिंह मीणा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे एएसडी सूची का बूथ स्तर तक सूक्ष्म अध्ययन करें और यदि कहीं भी त्रुटि, कमी या संदेह नजर आए तो तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएं, ताकि निर्वाचन विभाग से समन्वय कर समय रहते सुधार करवाया जा सके। साथ ही उन्होंने नए ड्राफ्ट में शामिल मतदाताओं के नामों की बीएलए के माध्यम से बूथ स्तर पर जांच करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए तथा कोई भी बोगस नाम सूची में शामिल न हो।

मीणा ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ब्लॉक, मंडल अध्यक्षों एवं सभी प्रभारी–सह प्रभारी को प्रतिदिन अपने कार्य की प्रगति रिपोर्ट जिला कांग्रेस कार्यालय को देने के निर्देश भी दिए।

बैठक में 27 दिसंबर 2025 से पीसीसी निर्देशानुसार शुरू हो रहे जन-जागरण अभियान को लेकर भी विस्तृत रणनीति बनाई गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

इस अवसर पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या, पीसीसी सदस्य रामलाल गायरी, नवल सिंह चुंडावत, अर्जुन लाल मेनारिया, अमर सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाणा, दिनेश मीणा, रायसा राम खैर, कौशल नागदा, प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित सहित मोहब्बत सिंह राणावत, दिनेश औदिच्य, जमना लाल शर्मा, ललित गुर्जर, शिव लाल गुर्जर, गणेश लाल मेघवाल, फारुख कुरैशी, लक्ष्मी लाल सोनी, गोपाल सरपटा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.