विधायक रविंद्र सिंह भाटी का अभिनंदन, कैलेंडर जारी और सामूहिक विवाह का न्योता

( 731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Dec, 25 15:12

विधायक रविंद्र सिंह भाटी का अभिनंदन, कैलेंडर जारी और सामूहिक विवाह का न्योता


उदयपुर। शिव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का राजपूत महासभा संस्थान, उदयपुर संभाग के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर स्थित विधायक आवास पर भव्य एवं पारंपरिक तरीके से सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह क्षत्रिय संस्कृति, शौर्य और परंपराओं की गरिमा से ओत-प्रोत रहा।
इस अवसर पर राजपूत महासभा संस्थान, उदयपुर संभाग के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी को राजपूती शान का प्रतीक पाग पहनाकर सम्मानित किया। वहीं संस्थान के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने क्षत्रिय शौर्य, वीरता एवं परंपरा के प्रतीक स्वरूप तलवार भेंट कर विधायक का अभिनंदन किया।
इसी दौरान महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने आगामी 10 फरवरी 2026 को उदयपुर में आयोजित होने वाले राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण विधायक रविंद्र सिंह भाटी को दिया, जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया।
कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब राजपूत महासभा संस्थान, उदयपुर संभाग द्वारा प्रकाशित वर्ष 2026 के कैलेंडर का विधिवत विमोचन विधायक रविंद्र सिंह भाटी के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।
अपने संबोधन में विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में एकता, समरसता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत महासभा संस्थान, उदयपुर संभाग समाजहित में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और ऐसे आयोजनों से सामाजिक संस्कारों को नई दिशा मिलती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञान सिंह जी राजावत (खेल सचिव), भगवत सिंह कृष्णावत (प्रचार-प्रसार सचिव), दलपत सिंह चैहान (सह-कोषाध्यक्ष), प्रभात सिंह राठौड़ (उप संगठन सचिव), रतन सिंह राणावत, संतोष सिंह चैहान, प्रदीप सिंह तंवर, भंवर सिंह, पर्वत सिंह यदुवंशी एवं करण रेगर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.