उदयपुर।भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम श्रद्धा एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरु गोविन्द सिंहजी के छोटे साहेबजादों बाबा जोरावरसिंहजी एवं बाबा फतेह सिंहजी के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि साहेबजादों के धर्म, राष्ट्र और मानवता के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि दोनों साहबजादो का जीवन आज की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है उनका बलिदान हम और हमारे आने वाली पीढ़ीयों को सदैव स्मरणीय रहेगा।
जिला संयोजक देवनारायण धाबाई ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से साहिबजादों के शौर्य, साहस एवं धर्मनिष्ठा को प्रदर्शित किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अलका मुंदड़ा, विधायक फूलसिंह मीणा सिख समाज के प्रतिनिधि रोजीसिंह रॉबिन पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट कार्यक्रम संयोजक खुशबू मालवीय और अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज वीर बाल दिवस जो प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषित किया गया है यह हमें बार-बार याद दिलाता है की दोनों साहब जादौन उनके माता-पिता और उनके दो बड़े भाइयों पूरे परिवार द्वारा जो बलिदान दिया गया है पूरी भारतीय संस्कृति हिंदुत्व को बचाने के लिए अविस्मरणीय हैं।
मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत ने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में संगोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अलका मुंदड़ा, विधायक फूलसिंह मीणा सिख समाज के प्रतिनिधि तेजेंद्र सिंह रॉबिन रोजी सिंघ विक्रमजीत, देवेंद्र साहू, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल ओड, हिम्मत सिंह देवड़ा, मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा मुकेश शर्मा भोपाल सिंह राणा, मोहन पटेल, भाजपा वरिष्ठ तुषार मेहता, जिला महामंत्री देवीलाल सालवी सिख समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने साहेबजादों की शहादत को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के सह-संयोजक अशोक नागदा, प्रदर्शनी संयोजक खुशबू मालवीय एवं मीडिया/सोशल मीडिया संयोजक अमित सोलंकी रहे।