जैसलमेर। नगर परिषद जैसलमेर के समस्त आमजन को सूचित किया जाता है कि कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) जैसलमेर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर–132 के लिए मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2026) किया जा रहा है।
इस क्रम में संबंधित प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ निरीक्षणार्थ प्राप्त हो चुकी हैं। आमजन से आग्रह है कि वे अपने नाम, विवरण अथवा अन्य प्रविष्टियों की जांच कर किसी भी प्रकार की त्रुटि के निराकरण के लिए समय रहते सूची का अवलोकन करें।
मतदाता सूचियों का निरीक्षण नगर परिषद जैसलमेर कार्यालय के कक्ष संख्या–07 (सामान्य शाखा) में कार्यालय समय के दौरान (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) किया जा सकता है।
नगर परिषद जैसलमेर द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए इस अवसर का अधिकाधिक लाभ उठाएं एवं अपने मतदाता विवरण की सत्यता सुनिश्चित करें।