जयपुर । राजस्थान विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष श्री बिस्वा बंधु सेन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है ।
विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी ने श्री बिस्वा बंधु सेन को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संवेदना संदेश में कहा कि वे विधानसभा के बेहतर संचालन और विधायी कार्यों और सभी दलों के सदस्यों के साथ अच्छे सम्बन्धों के लिए तथा त्रिपुरा की प्रगति और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
श्री देवनानी ने कहा कि सेन एक अग्रणी और सच्चे लोकतांत्रिक एवं सामाजिक नेता थे और उनकी अनुकरणीय जन सेवाओं तथा विधानसभा में दी गई सेवाओं के लिए कभी भुलाया नहीं जा सकेगा