मेवाड़ के गीत ऋषि पंडित विश्वेश्वर शर्मा के सम्मान में कवि सम्मेलन

( 694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Dec, 25 11:12

 मेवाड़ के गीत ऋषि पंडित विश्वेश्वर शर्मा के सम्मान में कवि सम्मेलन

उदयपुर। पंडित विश्वेश्वर शर्मा चेरीटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के तत्वावधान में पंडित विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान का आयोजन किया जा रहा है।

इस निमित आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति ने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना को यह सम्मान दिया जा रहा है कवि सम्मेलन में कवि राजेंद्र गोपाल व्यास, कवि सुनील व्यास कवयित्री दीपिका माही, कवि मनोज गुर्जर, कवि शैलेंद्र शैलु अपने गीत कविताओ से शाम को रंगीन बनाएँगे मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि राव अजाल शत्रु करेंगे ।

वार्ता में पंडित विश्वेश्वर शर्मा के परिवार जनों ने बताया कि पंडित विश्वेश्वर शर्मा मेवाड़ के एसे साहित्यकार हुये है जिन्होने देश और दुनिया में इस धरा का नाम रोशन किया है साहित्य के प्रति उनकी निष्ठा अत्यंत महनीय थी, उन्होंने एक सच्चे साधक कि तरह साहित्य साधना में अपना पूरा जीवन लगा दिया, पंडित जी कि लगभग 15 पुस्तके प्रकाशित हुई जिनमें गीत, कविता, कहानी, उपन्यास, खंडकाव्य, सम्मिलित है देश के साहित्य जगत में सर्वमान्य संस्था राजस्थान साहित्यकार परिषद ने आपको विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से विभूषित किया ।

इसके अलावा पंडित जी ने बॉलीवूड में भी अपनी रचनाधर्मिता के जलवे बिखेरे उन्होने बॉलीवूड को कई अमर गीत दिये जैसे चल सन्यासी मंदिर में तुम्हारे बिन गुजारे है, नाव कागज कि गहरा है पानी, तेरी पनाह में हमे रखना जैसे सेकड़ों गीत आज भी लोगो कि जुबान पर है।

देश के राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों के मंचो के प्रति उनकी निष्ठा देखते ही बनती थी देश में प्रतिगीत विधा के जनक माने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष जिला प्रशासन कि पहल एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ के प्रसिद्ध गीतकार पंडित विश्वेश्वर शर्मा स्मृति गीत सम्मान का आयोजन किया गया था जिसमे रामेंद्र मोहन त्रिपाठी जी को यह सम्मान दिया गया था ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.