उदयपुर। वरिष्ठ सुरों की मंडली की ओर से रविवार, 28 दिसंबर को अशोक पैलेस स्थित मधुश्री बैंक्वेट हॉल में लाइव म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ सुरों की मंडली के सदस्य लाइव म्यूजिकल आर्केस्ट्रा पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि इस संगीतमय संध्या के मुख्य अतिथि कर्तव्य जी शुक्ला रहेंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ सुरों की मंडली से जुड़े सदस्य स्वयं लाइव म्यूजिकल आर्केस्ट्रा पर अपनी गायन प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल संगीत साधना को समर्पित होगा, बल्कि संगीत प्रेमियों को मंच प्रदान करने की दिशा में मंडली का एक और महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी भी शामिल होंगे।