कांकरोली में नवरंग हिंदी त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण संपन्न

( 765 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 25 09:12

कांकरोली में नवरंग हिंदी त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण संपन्न



राजसमंद। काव्य गोष्ठी मंच, कांकरोली के तत्वावधान में उदयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’ द्वारा संपादित हिंदी त्रैमासिक पत्रिका नवरंग के अक्टूबर–दिसंबर अंक का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साहित्यप्रेमियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।


इस अवसर पर धीरेंद्र शिल्पी, रामगोपाल आचार्य, मुकेश शर्मा, राहुल दीक्षित, दिनेश पचौरी, श्रीमती ज्योत्सना पोखरना, कृष्णकांत, प्रकाश तातेड, राजकुमार शर्मा, दीपक राजसमंदी, मोहम्मद हनीफ रिजवी, नरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर नारलाई, गोपाल कुंभलगढ़ी, यशवंत शर्मा, सूर्यप्रकाश दीक्षित, शेख अब्दुल हमीद, मनोहर श्रीमाली, प्रो. डॉ. विमल शर्मा, प्रमोद सनाढ्य, अफजल खान, बंसीलाल लोहार सहित अनेक साहित्यकार एवं नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


लोकार्पण के पश्चात काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से साहित्यिक वातावरण को जीवंत बनाया। वक्ताओं ने नवरंग पत्रिका को हिंदी साहित्य के संवर्धन की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया और इसके निरंतर प्रकाशन की कामना की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.