समाज में सकारात्मक परिवर्तन लानें मंे अग्रणी डाॅ. स्वीटी छाबड़ा

( 775 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 25 15:12

समाज में सकारात्मक परिवर्तन लानें मंे अग्रणी डाॅ. स्वीटी छाबड़ा


उदयपुर। शहर की समाजसेविका एंव रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि की संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा अपनी टीम के साथ सामुदायिक सेवा कार्योे के जरिये़ समाज में सकारात्मकता लानें का प्रयास कर रही है।
डाॅ.स्वीटी छाबड़ा के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब दृष्टि ने पौधारोपण सप्ताह के दौरान 500 पौधंे लगाएं, रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिससे कई लागों का जीवन बचाने में योगदान दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा विद्यार्थियों के बीच 2000 झंडों का वितरण कर लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिला। विशेष रूप से  क्लब ने उदयपुर के 101 मंदिरों एवं बावड़ियों की सफाई का महत्वपूर्ण अभियान पूर्ण किया, जिससे शहर की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण हुआ।
क्लब अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत ने बताया कि क्लब डॉ. स्वीटी छाबड़ा सेवा के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए पूर्णतः समर्पित हैं। उनका नेतृत्व रोटरी दृष्टि के साथ सामुदायिक प्रभाव को प्रेरित करता है। क्लब की चार्टर अध्यक्ष डॉ दृष्टि छाबड़ा, सहायक प्रान्तपाल यश कुनावत,उपाध्यक्ष सुनीता सिंघवी, सचिव मोहित राजानी, क्लब की ब्रांड एंबेसडर प्रियका कोठारी, सार्जेंट एट आर्म्स विशाल मोटवानी, अक्षय कुमावत, आर्चिस जैन, संतोष कालरा, पुष्पिंदर परमार और अक्षय सिंह हाडा सहित सभी सदस्यों ने डॉ स्वीटी छाबड़ा को अपना योगदान दे कर शहर में सकारात्मक परिवर्तन लानें का प्रयास किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.