रोटेरियन राजेश चुघ बनें रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3056 के जोन कोऑर्डिनेटर

( 1171 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 25 15:12

रोटेरियन राजेश चुघ बनें रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3056 के जोन कोऑर्डिनेटर



उदयपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3056 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एकेएस अरूण बगड़िया ने वर्ष 2026-27  के लिये रोटेरियन राजेश चुघ को वजोन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति रोटरी में उनके निरंतर उत्कृष्ट सेवा कार्यों, नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक दक्षता को ध्यान में रखते हुए की गई है।
रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राघव भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश चुघ वर्तमान में असिस्टेंट गवर्नर के पद पर भी कार्यरत हैं और वे अपने दायित्वों का अत्यंत कुशलता एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन कर रहे हैं।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एकेएस अरुण बगडिया ने रोटरी के सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने तथा डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने के उद्देश्य से राजेश चुघ को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
इस नियुक्ति पर पूरे डिस्ट्रिक्ट में प्रसन्नता का माहौल है। रोटरी क्लब उदय की ओर से क्लब एडवाइजर सीमा सिंह, चार्टर प्रेसिडेंट शालिनी भटनागर, ऋतु वैष्णव सहित सभी सदस्यों ने राजेश चुघ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.