नाकोड़ा पाश्र्वनाथ को 3 को चूरमा व छप्पन भोग का होगा आयोजन

( 278 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 25 15:12


उदयपुर। श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति मंडल हिरन मगरी सेक्टर 4 उदयपुर की ओर से श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव को 3 जनवरी को भव्य चूरमा एवं छप्पन भोग का आयोजन होगा।
मण्डल अध्यक्ष मनोहर तलेसरा ने बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस भोग के लिये 3 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों से 11 बसों से भक्त लोग 2 जनवरी को श्री नाकोड़ा जी जाएंगे। जहां भव्य वरघोड़ा ओर छप्पन भोग ओर चूरमा भोग का आयोजन होगा।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.