जेएसजी गेलेक्सी का स्नेहमिलन समारोह आयोजित

( 692 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 25 15:12

जेएसजी गेलेक्सी का स्नेहमिलन समारोह आयोजित


उदयपुर। जेएसजी गेलेक्सी ने आज नया खेड़ा रोड स्थित सम्यक रिसॉर्ट स्नेह मिलन समारोह एवं वार्षिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी मार्च-अप्रेल माह में विदेश यात्रा करानें का निर्णय लिया गया।
समूह के संसथापक अध्यक्ष अशोक शाह ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल‑कूद, मनोरंजक गतिविधियाँ, स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट तथा लजीज भोजन की  व्यवस्था की गयी।
कार्यक्रम में समूह के अध्यक्ष अशोक शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, महावीर सिंघवी , महामंत्री राजकुमार भोरावत,कोषाध्यक्ष मदन देवड़ा, सहसचिव योगेश अखावत तथा अन्य सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। समूह के सभी सदस्यों ने इस स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और पूरे दिन को यादगार बना दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.