सोलर तकनीशियन एवं इलेक्ट्रिशियन कोर्स का सफल समापन, युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की ओर मजबूत कदम

( 853 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 25 16:12

सोलर तकनीशियन एवं इलेक्ट्रिशियन कोर्स का सफल समापन, युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की ओर मजबूत कदम

 

उदयपुर। अंजुमन तालीमुल इस्लाम एवं स्टेप अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28 दिसंबर 2025 को सोलर टेक्नीशियन एवं इलेक्ट्रिशियन कोर्स के प्रथम बैच के सफल समापन अवसर पर सर्टिफिकेट एवं टूल-किट वितरण समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनाब जाहिद मंसूरी एवं जनाब अब्दुल लतीफ मंसूरी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन के सदर जनाब मुख्तार कुरैशी ने की। मंचासीन अतिथियों में अंजुमन के सेक्रेटरी एडवोकेट मुस्तफा शेख, नायब सदर फारूक कुरैशी, स्किल डेवलपमेंट एवं रोजगार कमेटी के कोऑर्डिनेटर जनाब तनवीर चिश्ती तथा स्टेप अकैडमी के प्रोग्राम मैनेजर शोयब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर तनवीर चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कोर्स में 20 विद्यार्थियों ने सोलर तकनीशियन एवं इलेक्ट्रिशियन के क्षेत्र में व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगा।

समारोह में अंजुमन के कबीना मेंबर सैयद इरशाद अली, एडवोकेट तोकिर रज़ा, एडवोकेट शहजाद शेख, अनीस अब्बासी, फखरुद्दीन शेख, रियाज़ हुसैन सहित अनेक जिम्मेदार हज़रात एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अंत में जॉइंट सेक्रेटरी इज़हार हुसैन ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मोहम्मद आसिफ छीपा ने किया।

यह आयोजन युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिसे उपस्थितजनों ने सराहनीय और प्रेरणादायक बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.