उदयपुर। लाभचंद जैन सेवा संस्थान प्रन्यास ट्रस्ट उदयपुर ने कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त करने पर शहर के ख्यातनाम शिल्पकार डॉ. चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा को सेक्टर-11 लाभ पैलेस में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद सामर व गजपाल सिंह विशिष्ट अतिथि शांतिलाल वेलावत तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, संस्था अध्यक्ष हिमांशू जैन, आशीष कोठरी, रोशन लाल जैन, जितेन्द्र जेलवात ने पगड़ी पहना कर उपरना ओढ़ा कर व महाराणा प्रताप की छवि युक्त मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने डॉ. चित्तौड़ा के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।