"खुदरा खाद्यपदार्थ व्यापार संघ, उदयपुर के नवीन कैलेंडर का विमोचन समारोह संपन्न" 

( 2171 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Dec, 25 05:12

 "खुदरा खाद्यपदार्थ व्यापार संघ, उदयपुर के नवीन कैलेंडर का विमोचन समारोह संपन्न" 

 

खुदरा खाद्यपदार्थ व्यापार संघ, उदयपुर का बहुरंगी, बहुउपयोगी नवीन कैलेंडर 2026 का विमोचन मुख्य अतिथियों उदयपुर के ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष व निवर्तमान उप महापौर नगर निगम उदयपुर पारस सिंघवी द्वारा संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

समारोह में अध्यक्ष सूर्यप्रकाश खमेसरा, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनक जैन, सलाहकार हेमराज जैन, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र  चित्तौड़ा, संगठन मंत्री रामसिंह चुंडावत, प्रचारमंत्री योगी अशोक जैन, कार्यालय सचिव मिश्रीलाल कागरेचा सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

इस आयोजन में मुख्य अतिथियों द्वारा कैलेंडर प्रकाशन में सहयोगकर्ताओं  उपकार मसाला से कुतुबुद्दीन बोहरा, नेहरू जनरल स्टोर से लक्ष्मी लाल जैन, वैरायटी टी से नरेश जैन का मेवाड़ी परम्परा से पगड़ी व उपराना ओढाकर स्वागत किया।

समारोह में संघ के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा से वर्तमान में खुदरा व्यापारियों को हो रही अनेक कठिनाईयों से अवगत करवाया व उसके समाधान हेतु मुख्यमंत्री जी से मिलने हेतु समय लेने की मांग की। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि वर्तमान में खुदरा व्यापार में अनेक कठिनाईयां आ रही है व मैं भी एक व्यवसायी हूं मुझे परिस्थितियों की जानकारी है। आप मुझे लिखकर दें जिन्हें मैं विधानसभा में उठाकर सरकार के संज्ञान में लाने का प्रयास करूंगा।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं निवर्तमान उप महापौर पारस सिंघवी ने व्यापारियों के हित में हर समय चैंबर के सहयोग का भरोसा दिलाया व सरकार से भी खुदरा व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।

संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश खमेसरा ने संघ की गतिविधियों की जानकारी व व्यवसायियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी व संघ की सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु सभी से प्रयास करने का आग्रह किया एवं जानकारी दी कि हमारा यह कैलेंडर उदयपुर की प्रत्येक खुदरा किराना दुकान जो कि इसकी प्रतिक्षा में रहते हैं  उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचा दिया जाएगा।

यह जानकारी संघ के प्रचार मंत्री योगी अशोक जैन द्वारा प्रदान की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.