राष्ट्रीय नवाचार पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने पर महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छात्र डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सम्मानित

( 798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Dec, 25 06:12

राष्ट्रीय नवाचार पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने पर महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छात्र डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सम्मानित

उदयपुर । महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर के छात्रों को नवाचार और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए महाराणा मेवाड़ चौरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सीईओ डॉ. मयंक गुप्ता, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के मानद निदेशक एस. के. शर्मा और प्रधानाध्यापिका डॉ. राखी त्रिवेदी  भी उपस्थित थे।

विद्यालय ने जेकेएलयू ‘माय सिटी माय लैब’ आइडियाथॉन 2025 प्रतियोगिता (19-21 दिसंबर, जयपुर) में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, जहाँ टीम ‘ट्रैश टू ट्रेजर’ कृभव्य सिंह भदौरिया, चाहत बालचंदानी, ईश्वी चित्तौड़ा, सार्थक वैष्णव और निहारिका सोनी (कक्षा दसवीं) ने पूर्णतः कम्पोस्टेबल (खाद योग्य) सेनेटरी नैपकिन के अपने प्रोजेक्ट के लिए प्रथम पुरस्कार जीता। डॉ. कुसुम लता सोनी (टीजीटी विज्ञान) के मार्गदर्शन में टीम ने ₹1 लाख का नकद पुरस्कार, विजेता ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्राप्त किये। भारत से 250 टीमों के बीच प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा में एमएमपीएस की टीम ने अपने सस्टेनेबल हाइजीन सॉल्यूशन के अभिनव और व्यावहारिक दृष्टिकोण से निर्णायकों को प्रभावित किया और फाइनल 11 टीमों में प्रथम स्थान प्राप्त कर देशभर में स्कूल का नाम रोशन किया।

इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विद्यालय परिवार और बाल वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा की ऐसी उपलब्धियां विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी सही दिशा और मार्गदर्शन के साथ सृजनशील सोच, सतत परिश्रम और नवाचार के प्रति जागरूक करती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.