एयरटेल ने अपने एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो का किया विस्तार

( 286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Dec, 25 13:12

एयरटेल ने अपने एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो का किया विस्तार, * एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स * का एक्सक्लूसिव लॉन्च

 

उदयपुर। भारत की अग्रणी टेलीकॉम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक भारती एयरटेल ने आज * एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स * के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक एक्सक्लूसिव वैल्यू-ऐडेड सर्विस है, जिसे एयरटेल डिजिटल टीवी पर वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के सहयोग से पेश किया गया है। यह नया चैनल कार्टून नेटवर्क की कुछ सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय एनिमेटेड किरदारों को (फ्रेंचाइज़ को) एक मंच पर ला रहा है, जिससे सदाबहार कहानियों और पारिवारिक मनोरंजन के लिए एक खास प्लेटफॉर्म तैयार हुआ है। लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए, एयरटेल के डीटीएच बिजनेस हेड पुष्पिंदर सिंह गुजराल ने कहा - एयरटेल कार्टून नेटवर्क क्लासिक्स हमारे एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो में एक अनोखा आयाम जोड़ता है और ग्राहकों को उन प्रतिष्ठित कहानियों और किरदारों से दोबारा जुड़ने का अवसर देता है, जिन्हें आज भी उतना ही पसंद किया जाता है। हमें खुशी है कि हम इस चैनल को अपने सभी डीटीएच और आईपीटीवी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा-रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे अनुभव अपने दर्शकों तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.