दाधीच, ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में 50वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं आम सभा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ

( 865 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Dec, 25 05:12

दाधीच, ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में 50वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं आम सभा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ

अखिल भारतवर्षीय दाधीच (दाधीच) ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में 50वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं आम सभा का भव्य आयोजन सेक्टर 4 स्थित समाज के भवन के सभागार में संपन्न हुआ । अधिवेशन में देशभर से समाज के पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समाजजनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि सांसद सी. पी. जोशी रहे, जबकि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दाधीच ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच भी मंचासीन रहे। समाज के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए राजकुमार दाधीच  ने एक करोड रुपए की राशि की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश दाधीच, प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम दाधीच, प्रांतीय संगठन मंत्री हेमंत दाधीच, महर्षि दाधीच सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधीर जोशी, उपाध्यक्ष डॉ. दीपक व्यास तथा शिवदयाल शर्मा सचिव संदीप दाधीच डॉ नीतू व्यास श्रीमती नीतू आचार्य सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
अधिवेशन में युवक- युवती परिचय सम्मेलन प्रति प्रतिवर्ष आयोजित, समाज की संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक एकता, शिक्षा, युवाओं की भागीदारी एवं भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर भारतवर्ष से प्रभुद्ध जन में अखिलेश जोशी , राजकुमार दाधीच उडिसा ,कन्हैया दाधीच इंदौर,संजीव व्यास,बेंगलुरु गोविंद दाधीच, राम बिहारी पुजारी, अनिल व्यास सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शशि जोशी ने किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.