श्रीगंगानगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगर परिषद, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव को को ज्ञापन सौंपकर श्रीगंगानगर शहर के 65 वार्डो में कचरा संग्रहण हेतु लगे टै्रक्टर ट्राली, ड्राईवर व हेल्पर के बकाया वेतन भुगतान की मांग की गई। सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर के 65 वार्डो में कचरा संग्रहण हेतु लगे टै्रक्टर ट्राली, ड्राईवर व हेल्पर का माह सितम्बर, अक्टूबर, नवंबर 2025 तीन माह का वेतन भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है जिस कारण इनको जीवन यापन व परिवार के पालन पोषण में काफी परेशानी हो रही है। इससे यूनियन और कर्मचारियों में रोष है। सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा उक्त बकाया वेतन भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र करवाने की मांग रखी। अगर शीघ्र वेतन भुगतान नहीं हुआ तो यूनियन द्वारा सफाई व्यवस्था ठप्प कर सफाई कर्मचारियों के साथ हड़ताल धरना प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी परिषद् प्रशासन की होगी।