25वीं वेद समाज िक्रकेट प्रतियाेगिता शुरू, मेजबान िहरणमगरी जीता

( 908 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Dec, 25 16:12

25वीं वेद समाज िक्रकेट प्रतियाेगिता शुरू, मेजबान िहरणमगरी जीता


उदयपुर. वेद समाज की 25वीं क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार से एमबी ए ग्राउंड पर शुरू हुई। वेद समाज हिरणमगरी की ओर से हो रही प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान हिरणमगरी, गोगुंदा और सुंदरवास ने जीत दर्ज की। आयोजन समिति के दीपक वेद ने बताया कि मुकाबलों से पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा नेता प्रमोद सामर, भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली ने किया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश सुहालका, महेंद्र चौहान आदि भी मौजूद रहे। 6 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में समाज की 10 टीमें भाग ले रही है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.