वरिष्ठ सुरों की मंडली का लाइव म्यूजिकल आर्केस्ट्रा कार्यक्रम हुआ सफलतापूर्वक संपन्न

( 902 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Dec, 25 09:12

वरिष्ठ सुरों की मंडली का लाइव म्यूजिकल आर्केस्ट्रा कार्यक्रम हुआ सफलतापूर्वक संपन्न


उदयपुर। वरिष्ठ सुरों की मंडली की ओर से अशोक पैलेस स्थित मधुश्री बैंक्वेट हॉल में लाइव म्यूजिकल आर्केस्ट्रा के साथ संगीतमय कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडली से जुड़े कलाकारों ने लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर जी जैन रहे। सुरों की मंडली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि संगीतमय संध्या में हेमा जोशी, एच क़ाज़ी , क्वीना मैरी, राजकुमार बापना, अंबालाल साहू, राजकुमार दीक्षित, सीपी जैन साहब, रंजना भाटी, अरुण चौबीसा, कैलाश  केवलिया, मधु केवलिया, दिव्या सारस्वत, नूतन सेन, हेमंत सूर्यवंशी, संदीप बंसल, अजय राठौड़, कमलेश कुमावत, एस डी कौशल साहब, मनोहर लाल मुखिया, वीके माथुर साहब और ईश्वर जैन ने अपनी-अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं।

वरिष्ठ सुरों की मंडली के सदस्यों ने बताया कि आयोजन संगीत साधना को समर्पित होने के साथ-साथ संगीत प्रेमियों और कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करने की दिशा में मंडली का महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन यादगार बन गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.