एनएसएस–सीटीएई के प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी विवेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि एनएसएस स्वयंसेवकों के सहयोग से एकत्र की गई है। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक अभिषेक डोरिया, हिमांशु सैनी, कीर्ति एवं अखिस्ता उपाध्याय द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, उदयपुर को यह डिमांड ड्राफ्ट सौंपा गया।
यह सहयोग राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है, जो सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित परिवारों के कल्याण एवं उत्थान के कार्यों में उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों की इस पहल को देश सेवा एवं सामाजिक दायित्व की भावना का सशक्त उदाहरण बताया।