आज दीदी मां ऋतंभरा जी के जन्म दिवस पर कई कार्यक्रम, महाकाल मंदिर में महा आरती व गौ सेवा की

( 849 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Dec, 25 11:12

आज दीदी मां ऋतंभरा जी के जन्म दिवस पर कई कार्यक्रम, महाकाल मंदिर में महा आरती व गौ सेवा की

उदयपुर। परम पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी का जन्म दिवस एक जनवरी को बड़े ही धूमधाम से अग्रसेन भवन स्थित भवन में मनाया जाएगा।
वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को जन्म दिवस से पूर्व महाकाल मंदिर में आरती की गई एवं समिति सदस्यों द्वारा गायों को गुड़ एवं चारा खिलाकर गौ सेवा की गई। बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों द्वारा गायों की गौ सेवा की गई।
जन्मदिन के दिन गुरुवार प्रातः सेटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर 4 में फल वितरण किया जाएगा। शाम 4 बजे से अग्रसेन भवन में हवन का कार्यक्रम होगा और उसके पश्चात भजन संध्या अनिल आनंद एवं ग्रुप द्वारा आयोजित की जाएगी। दीदी मां के जन्म दिवस के अवसर पर वात्सल्य सेवा समिति के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
गौ सेवा के अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, गोपाल कनेरिया, सी पी बंसल, दिनेश भट्ट, मदन लाल अग्रवाल, पूनम घारु, राकेश मूंदडा, हेमंत सिसोदिया, हरीश चावला, रविंद्र अग्रवाल, महेश भावसार, श्रीरत्न मोहता, प्रदीप श्रीमाली, अशोक गुप्ता, सुधा अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, निर्मल पंडित, नंदलाल अग्रवाल, जगमोहन भावसार, सुशील कागजी, जगदीप मंगल, रमेश तायलिया, मंजू मूंदडा, शारदा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, रमेश बंसल कैलाश चंद सहित विभिन्न समिति सदस्य उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.